मानवता को झकझोरने वाली खबर: हलिया थाना क्षेत्र में युवक की दर्दनाक मौत
गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में हलिया थाना क्षेत्र के बरया गांव निवासी हीरालाल कोल के 27 वर्षीय पुत्र सत्यालाल कोल की मौत हो गई। वह मेडिकल से दवाई लेकर साइकिल से घर आ रहे थे, लेकिन असंतुलित होकर खटखरिया नाले पर बने रेलिंग विहीन पुल के नीचे पानी में गिर गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
- Advertisement -
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई और पुलिस को शव को नहीं उठाने दिया। बाद में पुलिस की सूचना पर पहुंची डाक स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना क्षेत्र में सदमे और आक्रोश का कारण बन गई है।
मामले की जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए डाक स्क्वायड की टीम को लगाया गया है। परिजनों की आशंका को देखते हुए पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
क्षेत्र में आक्रोश
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और लोगों ने प्रशासन से पुल की रेलिंग बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर पुल पर रेलिंग होती तो यह घटना नहीं होती।

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“