लालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
लालगंज, मीरजापुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा चितांग चौराहे के पास हुआ, जहां एक डीसीएम ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
- मृतक का नाम अमरेश उर्फ नान्हक पुत्र स्वर्गीय नंदलाल कोल है, जो मड़वा नेवादा गांव का निवासी था। उनकी उम्र करीब 30 वर्ष थी।
- घायल का नाम मालिक पुत्र स्व0 जेठू कोल है, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे पीआरबी 112 से अस्पताल भेजा गया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
- Advertisement -
Editing By Manoj Sharma