गंगा नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत
चेतगंज चौकी क्षेत्र के अनिरुद्ध पुर पूरब पट्टी गांव के 9 नवयुवक त्योहार के वजह से सुबह 8:00 बजे गंगा नहाने के लिए चार मोटरसाइकिल से हरसिंहपुर घाट पर गए राजन यादव विष्णु बिंद अजीत।गौड आशीष बडेलाल गौड शिवकुमार हरिजन विवेक यादव अरुण गौड़ 20 वर्ष सभी युवक लगभग 20 से 21 22 साल के थे जहां चार लड़के गहरे पानी में जाकर डूबने लगे शोर गुल सुनकर मछली मार रहे मलाह ने जाकर तीन युवकों को तो बचा लिया लेकिन एक युवक अरुण कुमार गौड पुत्र पप्पू अनिरुद्ध पुर पूरब पट्टी निवासी गहरे पानी में चला गया जिसका पानी में डूबने से मौत हो गई चेतगंज चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पप्पू गौड को तीन पुत्र थे जिसमें अनुज कुमार अनुराग सबसे छोटा अरुण कुमार दूसरे नंबर पर था
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

