मिर्जापुर में गौ हत्या मामले में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों से मिलने पहुंचा, पुलिस ने रोका
मिर्जापुर के रामबाग कुरैश नगर में गौ हत्या के नाम पर हुई गिरफ्तारी के मामले में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों से मिलने पहुंचा। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें मौके पर पहुंचने से रोक दिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात कहते हुए पीड़ितों से मिलने से रोका। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि यह घटना में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है और सत्ताधारी दल के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है।
- Advertisement -
आम आदमी पार्टी ने इस मामले में निर्दोष लोगों के साथ खड़े होने का ऐलान किया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों में दिलीप सिंह गहरवार, सीमा खान, सत्यम त्रिपाठी, भोलानाथ धीहार, रविंद्र सिंह चड्ढा, नसीम खान, संतोष सोनी और राधेश्याम गौतम शामिल थे।
आम आदमी पार्टी ने इस मामले की जांच की मांग की है और कहा है कि वह पीड़ितों के साथ खड़ी रहेगी।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “