शिथिलता बरतने पर आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ एवं विधि प्रकोष्ठ की संपूर्ण इकाई तत्काल प्रभाव से भंग
आम आदमी पार्टी के
काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एवं जिला अध्यक्ष मिर्जापुर प्रोफेसर बी सिंह द्वारा प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के निर्देश पर हुई कार्यवाही
- Advertisement -
श्रीमती मीरा देवी पटेल महिला प्रकोष्ठ मिर्जापुर की नई जिला अध्यक्ष, एवं श्री मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट विधि प्रकोष्ठ मिर्जापुर के बनाए गए नए जिला अध्यक्ष मनोनीत
13 दिसंबर 2024 मिर्जापुर, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष मिर्जापुर प्रोफेसर बी सिंह द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के निर्देश पर मिर्जापुर में चलाए जा रहे बृहद सदस्यता अभियान एवं ग्राम सभा कमेटियों के गठन को लेकर चर्चा किया गया । तथा आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने मिर्जापुर में वृहत सदस्यता अभियान चलाया। ग्राम सभा एवं वार्ड कमेटियों के गठन मे शिथिलता बरतने पर आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ एवं विधि प्रकोष्ठ की संपूर्ण इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग करते वर्तमान जिला अध्यक्ष पद्मिनी गुप्ता महिला प्रकोष्ठ एवं विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट को तत्काल प्रभाव से संगठन कार्यों में शिथिलता बरतने पर हटा दिया। तथा श्रीमती मीरा देवी पटेल को महिला प्रकोष्ठ मिर्जापुर का नया जिला अध्यक्ष, एवं श्रीमती सीमा प्रजापति को महिला प्रकोष्ठ जनपद मिर्जापुर का जिला महासचिव, बनाया गया। विधि प्रकोष्ठ मिर्जापुर का नया जिला अध्यक्ष अहरौरा मिर्जापुर के मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट पूर्व सभासद को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया । साथ ही श्रीकांत त्रिपाठी को जिला सचिव तथा राकेश उपाध्याय मिर्जापुर का नया जिला सचिव एवं सोहेल अली खान को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में सदस्यता अभियान और वृहत ग्राम सभा एवं बूथ कमेटी तथा वार्ड कमेटी गठन के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी । आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी के लिए सदस्यता अभियान और ग्राम सभा कमेटी, वार्ड कमेटी गठन करने का जिम्मेवारी करनी होगी जो भी पदाधिकारी नहीं करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मिर्जापुर से आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व हो, इसके लिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव गली गली मेहनत करना पड़ेगा । और जो भी पदाधिकारी कार्यकर्ता ग्राम सभा कमेटी एवं सदस्यता अभियान में लापरवाही करेगा वह आम आदमी पार्टी का का पदाधिकारी नहीं रहेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आम आदमी पार्टी को मिर्जापुर जनपद में कम से कम 50000 सक्रिय सदस्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करना होगा, तभी हम सत्ता तक पहुंच सकते हैं । समीक्षा बैठक में संगठन के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट में मौजूद रहे।
