दुःखद समाचार : श्री अभय शंकर मोदनवाल का हुआ निधन
मिर्ज़ापुर मोदनवाल समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री अभय शंकर मोदनवाल नई बस्ती नक़हरा मीरजापुर का हुआ निधन , उनके निधन की खबर से समाज में दौड़े दु:ख की लहर , समाज के संरक्षक लल्लू राम मोदनवाल गोपाल दास मंगल दास गोवा जिला अध्यक्ष विष्णु शंकर मोदनवाल महामंत्री विंध्यवासिनी मोदनवाल ने उनके निधन पर दुख जागते हुए कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षती हुई है । मृतक अभय शंकर संतोष कुमार मोदनवाल( उपाध्यक्ष )के पिताजी थे,