पीआरडी जवान को मां-बहन की बड्डी बड्डी गाली देना तथा गोली मार देने की धमकी देने के संबंध में
मैं पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह पुत्र श्री फूलचंद सिंह p.n.o
H31j1013 निवासी ग्राम मठना विकास खण्ड जमालपुर तहसील चुनार जिला मिर्जापुर का मूल निवासी हूं इस समय हमारा ड्यूटी थाना अरोड़ा में 4:00 से 12:00 बजे तक चल रहा है दिनांक 11 11 2024 दिन सोमवार को ड्यूटी आने के उपरांत हमारा ड्यूटी रिजर्व में थाना पर मुलजिम ड्यूटी पर लगाया गया था रात्रि लगभग 11,48 pm पे ड्यूटी मुंशी कांस्टेबल सतीश कुमार जी द्वारा हमें यह कहा गया कि आप जाकर जल्दी से सभी एस आई. एस एस आई को बैच वीर मेला में आने के लिए जगह कर दीजिए इसके बाद हम एस एस आई राकेश सिंह को जगाने के लिए दरवाजे पर जाकर आवाज लगे तो हमें मां बहन की बड्डी बड्डी गालियां देते हुए दरवाजा खोल तथा बहुत गालियां दिए तथा वहां से हमें भाग जाने के लिए कहां की भाग जा नहीं तो गोली मार दूंगा ऐसे में हम पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह ड्यूटी करने में असमर्थ हूं क्योंकि हमारी जान को खतरा है मैं इसी वजह से ड्यूटी पर भी नहीं जा पा रहा हूं इस संबंध में थाना एस एच ओ महोदय श्री बृजेश सिंह वह एडिशनल एसपी को मोबाइल पर रात 11:00 दुर्भाग्य पर सूचना दिया लेकिन अभी तक के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुआ इसलिए मैं आपसे विनम्र पूर्वक नहीं अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करें और उचित समाधान सुनिश्चित करें मेरी मदद करें मेरा विश्वास है कि आप इस मुद्दे पर गौर करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे
प्रार्थी
पी.आर.डी जवान विनय कुमार सिंह ग्राम मतना विकासखंड जमालपुर तहसील चुनार जिला मिर्जापुर

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “