थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल अंग्रेजी शराब की अवैध रुप से बिक्री करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10 शीशी अंग्रेजी शराब(इम्पीरियल ब्लू) बरामद —
थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की बिक्री सम्बन्धित वायरल वीडियो के सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः09.12.2024 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम नीबी गहरवार पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार निषाद पुत्र कल्लू निषाद निवासी नौगांव थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को प्लास्टिक की बोरी में रखे कुल 10 शीशी अंग्रेजी शराब(इम्पीरियल ब्लू 06 शीशी / 375ml व 04 शीशी / 180ml) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-247/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
धर्मेन्द्र कुमार निषाद पुत्र कल्लू निषाद निवासी नौगांव थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-34 वर्ष ।
विवरण बरामदगी—
• इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 06 शीशी / 375ml.
• इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 04 शीशी / 180ml.
गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय —
नीबी गहरवार के पास से, दिनांकः09.12.2024 को समय 21.29 बजे ।
पंजीकृत अभियोग—
मु0अ0सं0-247/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उप-निरीक्षक विजय शंकर तिवारी थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक रोहिणी कुमार शुक्ला थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम ।

