मीरजापुर, विंध्याचल : विंध्य कॉरिडोर परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने पालिका अध्यक्ष को लिखा पत्र
मीरजापुर। विंध्याचल में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कॉरिडोर बनाकर डेवलप किया जा रहा है परंतु कॉरिडोर परिसर में लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जाती है जिससे कॉरिडोर की छवि धूमिल हो रही है
- Advertisement -
इसको लेकर पहले भी जिलाधिकारी द्वारा बैठक करके लोगों को आगाह किया गया था परंतु इसके बावजूद भी गंदगी फैलाने वालों का सिलसिला लगातार जारी है
गंदगी से परेशान भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर पश्चिम महामंत्री आशुतोष पाठक ने अब नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मांग की है की गंदगी फैलाने से कॉरिडोर की छवि धूमिल हो रही है और गंदगी फैलाने वाले को मना करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं
ऐसे में गंदगी फैला रहे लोगों के विरुद्ध करवाई आवश्यक हो गई है । उन्होंने बताया कि जहां पर अभी मुख्य न्यायाधीश पौध रोपण करके गए थे वहां भी लोग अब गंदगी फैला रहे हैं ऐसे में जांच कर कर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि कॉरिडोर की छवि धूमिल ना होने पाए ।
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “