विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रतन टाटा जी के स्मृति में वृहद एडीपी दान शिविर का हुआ आयोजन।
आज 1 दिसम्बर 2024 को रतन टाटा जी के स्मृति में विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित वृहद सिंगल डोनर प्लेटलेट्स SDP दान शिविर का आयोजन वाराणसी लहरतारा स्थित टाटा मेमोरियल होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में किया गया।
- Advertisement -
जिसमें मीरजापुर से रक्तदाताओं की टीम कुल 17 लोगो ने SDP दान करने के लिए पंजीकरण किया । उसके बाद डॉ अक्षय बत्रा ने रक्तदाताओं का मेडिकल परीक्षण किया जिसमें से 14 लोगों ने सफल एडीपी दान किया।
सर्व प्रथम ट्रस्ट के संरक्षक दिवाकर मिश्र ने पहली बार एडीपी दान कर शिविर का शुभारंभ किया। उसके बाद प्रथम बार आए सुधांशु गुप्ता, आकाश तिवारी, दीपक जायसवाल , रुद्रेश कुमार संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी , कोसचिव दीपक गुप्ता , कार्यसमिति सदस्य हिमांशु कसेरा , विनय कुमार सदस्य मोहित कसेरा , अक्षत गुप्ता , रुद्रेश कुमार , आदित्य बरनवाल , अमन कुमार सेठ , आदित्य चौरसिया ने सफल डोनेशन किया । मौके में शशांक गुप्ता , शिवा वर्मा , उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार , कीरत सिंह डंग उपस्थित रहे ।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “

