मीरजापुर में अग्निकांड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर ने ग्रीष्म ऋतु में अग्निकांड की घटनाओं से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अग्निकांड की घटनाओं को कम करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:
- फसल कटान के बाद अवशेष न जलाएं: फसल कटान के बाद अवशेष को खेतों में नहीं जलाना चाहिए।
- जलती हुई माचिस की तीली या बीड़ी न फेंकें: जलती हुई माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए।
- बिजली के उपकरणों की जांच करें: बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, एसी, कूलर, फ्रीज, हीटर, इंडक्शन को चेक करते रहना चाहिए।
- अग्निकांड में फंसे होने पर सावधानी बरतें: अग्निकांड में फंसे होने पर अपना मुँह गीले कपड़े से ढककर रखना चाहिए और सीढ़ियों और गलियारों को अव्यवस्थित नहीं करना चाहिए ।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किसी भी मुसीबत से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454418632, 1077 और 112 भी जारी किए हैं।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“