लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी समस्या को लेकर लालगंज में अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, सड़क जाम करने की दी चेतावनी
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र लहंगपुर की विद्युत व्यवस्था आज 15 दिनों से चरमरा गई है। इससे अजीज होकर लहंगपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जुड़े अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को दोपहर उप जिलाधिकारी लालगंज को पत्रक देकर समस्या का समाधान करने की बात की।
समस्या समाधान न होने पर अधिवक्ताओं ने 7-7-2024 को बामी पेट्रोल पंप के सामने सड़क जाम करने के साथ लहंगपुर बाजार बंद कराते हुए विद्युत उपकेंद्र का घेराव करेंगे।
- Advertisement -
अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी गुलाबचंद्र को पत्रक सौंप कर बताया कि आज 15 दिन से लगातार 33000 बोल्ट की सप्लाई में आए दिन खराबी रहती है।
जब अधिकारियों से कारण पूछा जाता है तो सिर्फ एक ही जवाब मिलता है इंसुलेटर की खराबी है। अधिवक्ताओं ने शासन से लालीमाटी से लहंगपुर तक इंसूलेटर अच्छे क्वालिटी के लगवाने के साथ जांच की मांग की।
क्योंकि यह लाइन अभी पिछले कुछ साल पूर्व नई विद्युतीकरण की गई है। अधिवक्ताओं के साथ ग्रामीणों ने बताया कि थोड़ी सी बरसात होने पर इंसुलेटर पंचर हो जा रहे हैं। यहां के जेई व लाइनमैन घटिया इंसुलेटर बदलते बदलते परेशान है।
इस उमस भरी गर्मी में ग्रामीण बिजली के लिए परेशान है। पत्रक देने वालों में अधिवक्ता प्रभाकर द्विवेदी, त्रिलोकनाथ द्विवेदी, राकेश कुमार दुबे, अनिल कुमार दुबे, जीत नारायण दुबे, कमला शंकर दुबे, प्रभात कुमार दुबे के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News