मिर्ज़ापुर : पालिका अध्यक्ष की शिकायत के बाद डीएम ने जल निगम को लगाई फटकार
मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने जलनिगम द्वारा कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर डी एम से शिकायत में कहा था कि निगम द्वारा नगर में किए जा रहे कार्यों में घोर अनियमितता बरती जा रही है जिसके चलते नगर क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
जिलाधिकारी ने इसी समस्या को लेकर एडीएम शिवप्रताप शुक्ला, जलनिगम एवं अमृत योजना के अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की।इस बैठक में नपाध्यक्ष,ईओ जी लाल एवं सभासद भी मौजूद रहे।
- Advertisement -
नपाध्यक्ष ने कहा कि जलनिगम के लापरवाही के कारण कई घरों के पानी के पाइप का कनेक्शन कट जा रहे,खुदाई से निकली मिट्टी नालियों में जाने के कारण गन्दा पानी बह रहा है।
बरसात के इस मौसम में खुदाई से निकली मिट्टी मलबे और कीचड़ का रूप लेकर मार्गो में बह रही है।अमृत योजना के अंतर्गत डाली जा रही सीवर लाइन के भी कारण नगर की जनता को अधिक परेशानियां को सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी ने अमृत योजना के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर दोनो विभाग के अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई है।उन्होंने कहा है बरसात के मौसम में जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्य को कराया जाए।
नगर में आ रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने एक सूची जारी की है।जिसमे नगर के विभिन्न वार्डो के पांच पांच सभासद से दोनो विभाग के अधिकारी संपर्क करेंगे,और सभासद भी अपने वार्डो की समस्या की सूची बनाकर जलनिगम के अधिकारियो को देंगे।जिससे उनकी समस्या का निस्तारण किया जा सके।
इस मौके पर अजय मोदनवाल,अलंकार जायसवाल,नीरज गुप्ता,हुकुमचंद मौर्या, रतन बिंद,कमलेश मौर्या,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“