अहरौरा : मां काली पूजा पूजनोत्सव संपन्न, धूमधाम से निकल गई विसर्जन यात्रा
अहरौरा मिर्जापुर- नगर के मोहल्ला कजाकपुर एवं नई बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समिप युवा काली पूजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपोत्सव का पर्व दीपावली के दिन मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन अर्चन कर भंडारे का आयोजन किया गया भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया तथा अनकूट के दिन रात्रि में मनोहारी झांकी का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रवासियों ने झांकी का आनंद लिया। शनिवार को दिन में 3:00 बजे मां काली की प्रतिमा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा मां के जय घोष के साथ बाजे गाजे संघ निकली गई ।
प्रतिमा का विसर्जन रात्रि में प्रशासन की उपस्थिति में अहरौरा जलाशय में विसर्जित की गई । विसर्जन यात्रा में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में धवल केशरी,प्रिंस , प्रियांशु,मुरारी ,गोपालू गौरव, प्रहलाद, सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे ।।
- Advertisement -
