अहरौरा, मिर्जापुर : अंतर्जनपदीय टैंकर से तेल चोरी गिरोह का फंडा फोड़
- तीन गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार
- 900 लीटर डीजल के साथ खाली ड्रम और उपकरण भी हुए बरामद
मिर्जापुर में अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम की संयुक्त कार्यवाही में तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया है
। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
- Advertisement -
संयुक्त टीम थाना अहरौरा क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि इस दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा तेल टैंकर से तेल कटिंग करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से 03 लोगो को 1. सुनील पटेल (टैंकर चालक) पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बेढ़न जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, 2. सूरज पुत्र अमरनाथ व 3. शमीम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।
मौके से 01 तेल टैंकर संख्या UP 83 T 2216, 01 अदद ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर), 01 अदद कार वाहन संख्या UP 32 EO 2737, 06 अदद ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, 8 अदद खाली ड्रम व 01 अदद मोटर साइकिल संख्या- UP 67 J 4255 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-150/2024 धारा 54,111(4),287 बी.एन.एस. व 3/7 ई.सी. एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरो के चालक से सेटिंग कर डीजल को अवैध रूप से निकालकर उसमे अपमिश्रण कर बेचते है ।
इस प्रकार अभियुक्तो द्वारा चोरी का डीजल को बेच कर धन अर्जित करते है । अभियुक्तों से पूछताछ में घटना उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है, जिनको तस्दीक किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
- सुनील पटेल (टैंकर चालक) पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बेढ़न जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, उम्र करीब 27 वर्ष ।
- सूरज पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष ।
- शमीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष ।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि यह एक अंतर्जनपदी टैंकर से तेल चोरी करने वालों का गृह है जिसका मुख्य सरगना अरोड़ा का रहने वाला है इनके पास से 900 लीटर तेल के अलावा खाली ड्रम कर कर तेल चुराने के उपकरण भी बरामद हुए हैं यह एक संगठित गिरोह है इसलिए उनकी संपत्तियों को अभी से चिन्हित कराई जा रही हैं
मुगलसराय से आने वाले टैंकरों से तेल निकाल कर यह उसे अपने शिक्षित कर छोटे दुकानदारों को भेजते थे जहां से उपभोक्ताओं को सप्लाई होता था मुख्य अभियुक्त को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“