अहरौरा नगर पालिका परिषद कार्यालय में गृहकर आपत्ति को लेकर भीषण भीड़।
नगर पालिका प्रशासन ने बड़े गृहकर को लेकर महिला-पुरूष समेत नगर पालिका कार्यालय में कर रहे धक्का-मुक्की
- Advertisement -
नगर पालिका प्रशासन देखकर भी बनी हुई हैं मूक दर्शक
अधिशासी अधिकारी के बगल में है लंबी भीड़
अहरौर नगर पालिका के रवैये से नगर के लोग शनिवार को आक्रोश में होकर कार्यालय पहूंचे लोगो ने बताया कि गृह कर बढ़ाया जा रहा है नगर पालिका के तरफ से मनमानी किया जा रहा है।


.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “