माफियाओं के रसूख के आगे नतमस्तक हुई अहरौरा पुलिस
माफियाओं ने पहले फोन पर दी जान से मारने की धमकी फिर बीच सड़क दौड़ा दौड़ा कर की पिटाई
बीच बाज़ार तांडव करते रहे माफिया, और तमाशा देखती रह गई पुलिस
- Advertisement -
माफिया बनारसी पटेल ने अपने गुर्गों के साथ पीड़ित के उपर किया प्राणघातक हमला
माफिया ने पीड़ित को फोन पर दी खुली चुनौती, चौकी इंचार्ज को भी कहा भला बुरा
आरोपी विनोद पटेल उर्फ बनारसी पर दर्ज़ है कई मुकदमे बताया जाता है हिस्ट्रीशीटर
मारपीट में पीड़ित को आई गंभीर चोटें, ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर
माफिया द्वारा फोन पर धमकाने और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही, मुकदमा दर्ज़ करने के नाम पर थाने में जबरदस्ती बदलवाई तहरीर
अहरौरा थाना क्षेत्र का मामला

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “