शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा उद्धव ठाकरे को लेकर जिस तरह से राजनीतिक वक्तव्य दिए गए उसके खिलाफ संत समाज हुआ मुखर
- अखिल भारतीय संघ समिति ने बयान को लेकर जताई नाराजगी
- अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती वीडियो जारी कर जताई नाराजगी
वाराणसी । उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते पालघर में संतों की पीट-पीट कर हत्या की गई क्या कभी पालघर के संतों के बारे में भी कभी जुबान खुली
हर उस स्थान पर जहां नकारात्मक प्रसिद्धि मिलती हो उस स्थान पर जाना सनातन धर्म की मान मर्यादा का मर्दन करना है
- Advertisement -
राम जन्मभूमि के मुहूर्त का विरोध करना हो केदार मंदिर जाकर लए कहना कि वहां का सोना गायब हो गया जैसे फर्जी आप लगाते हुए अथवा अंबानी परिवार के विवाह में जाना जहां संन्यासियों का जाना वर्जित है वहां जाकर इस प्रकार की बयान बाजी करना या दर्शाता है कि व्यक्ति प्रसिद्ध और प्रचार का इतना भूखा है जिसे सन्यास धर्म और सनातन धर्म की मर्यादा भी नहीं पता
केदारनाथ के सोने के प्रकरण में हम तो इतना ही जानना चाहेंगे की रामालय न्यास के नाम पर राम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण के नाम पर एक-एक ग्राम जो सोना इकट्ठा हुआ उसे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को देश को बताना चाहिए
रामालय न्यास के द्वारा रामजन्मभूमि के नाम पर सोना जरूर लूट गया है उसका हिसाब भी देश को जरूर देना चाहिए
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट