मिर्जापुर के नरायनपुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात बृद्ध की मौत
- नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पुरब डाउन लाइन पर अज्ञात बृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
- मृतक लगभग 60 वर्षीय था और झोले में आटा लेकर कहीं जा रहा था।
- पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।
- शव को चुनार स्थित मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पुरब डाउन लाइन पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात बृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह ने बताया कि लगभग 60 वर्षीय बृद्ध झोले में आटा लेकर कहीं जा रहा था, जब डाउन लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मृतक सफेद आसमानी धारीदार सर्ट, हरा जांघिया, आसमानी चेक लुंगी और सफेद गमछा पहना हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। शव को चुनार स्थित मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस पहचान करने वालों का निश्चित समय तक इंतजार करने के बाद ही अन्य कार्यवाही करेगी।
- Advertisement -
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
