वाराणसी मिर्जापुर हाइवे मार्ग पर ग्राम कमालपुर के सामने एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अज्ञात ब्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की भोर में हुई जब किसी भारी वाहन की चपेट में आने से अज्ञात ब्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर मिले हांथ के पंजे से ही ज्ञात हो पाया कि शव किसी ब्यक्ति का है। सुबह कोहरा छटने के बाद ग्रामीणों ने कुचला शव देखकर नरायनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह नौ बजे ग्रामीणों के द्वारा मिली। घटना भोर में किसी भारी वाहन से घटी होगी, इसके बाद कोहरा के चलते पीछे से आ रहे सभी वाहन लगातार शव को कुचलते रहे। शव को बेलचे से इकट्ठा कराया गया और शव के साथ लतपथ एक काला कपड़ा मिला।
- Advertisement -
शव का पहचान कराना मुश्किल हो गया है। ऐसा लगता है कि मृतक पैदल चल रहा था और इस बीच किसी वाहन के चपेट में आ गया होगा। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
