भारत विकास परिषद मिर्जापुर शाखा द्वारा एनीमिया मुक्त भारत गोष्ठी का आयोजन किया गया
भारत विकास परिषद मिर्जापुर शाखा द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के क्रम में सुंदर-मुंदर जयसवाल नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज बाजीराव कटरा मिर्जापुर में आज दोपहर 1:30 बजे खून की कमी उससे उत्पन्न होने वाले रोग एवं उसका निदान विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ संदीप श्रीवास्तव एवं डॉक्टर दीपशिखा श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरी सब्जी,ताजे फल, गुड- चना एवं अपने खान-पान को व्यवस्थित करके रक्त की कमी से बचा जा सकता है।
डा० दीपशिखा श्रीवास्तव ने छात्राओं की समस्याओं और उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि खून की कमी को दूर करने के लिए आप अपने खान-पान को सुधारे और दवा की जो जरूरत पड़ेगी उसे भी आपको उपलब्ध कराया जाएगा।
इसी स्कूल में विगत 30 नवंबर को एनीमिया की जांच कराई गई थी जिसमें 30 बच्चे एनीमिक पाए गए और 6 बच्चों की हीमोग्लोबिन 6 पॉइंट से 10 के बीच में था। इन सभी बच्चों को परिषद द्वारा आयरन की गोली वितरित किया गया और खान-पान पर विशेष ध्यान देते हुए रक्त की कमी को दूर करने के लिए कहा गया ।आगामी दिनों में जिन बच्चों को खून की कमी पाई गई है, ऐसे बच्चों का फिर से जांच कराया जाएगा और इस विद्यालय के छात्राओं को एनीमिया मुक्त करने का संकल्प भारत विकास परिषद ने लिया है।
परिषद परिवार से प्रकल्प प्रमुख गोवर्धन त्रिपाठी, इंजीनियर गोपाल कृष्ण सविता एवं विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित थे।
गोष्ठी का संचालन विष्णु मालवीय और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्या सावित्री चौरसिया ने किया।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“