शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंजू लता पटेल को मिला विद्यावाचस्पति (पी. एच. डी.) सम्मान
अपने शैक्षिक जीवन से ही शिक्षा के बारे में चिंतन एवम कार्य करने वाली अंजू लता पटेल (स. अ.) पी.एम.श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय करसड़ा, वि.ख. – मझवां, जनपद – मीरजापुर को उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद की ओर से प.दीनदयाल नगर (मुगलसराय) जनपद – चंदौली (उ.प्र.) में दिनांक – 23.03.2025 को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा जी,काशी हिंदू विश्वविद्यालय से डॉक्टर अमित जैन जी, विश्व वैदिक सनातन न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी,आर.पी. एफ. डिवीजन इंस्पेक्टर डी.डी.यू.नगर (मुगलसराय)श्री जावेद अहमद जी, आर.पी.एफ. निरीक्षक डी. डी.यू.नगर (मुगलसराय) श्री प्रदीप रावत जी के हाथों काशी हिन्दी विद्यापीठ,वाराणसी व्दारा प्रेषित विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की मानद उपाधि प्रदान की गई।
इस अवसर पर पत्रकारिता में प्रादेशिक तथा राष्ट्रीय स्तर पर विविध कार्य करने वाले,साहित्य जगत के साहित्यकार और राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षाविद उपस्थित रहे।
- Advertisement -
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma