आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
हेडलाइन: आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हूआ, गाहिया, कमासिन सहित विभिन्न केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस, बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया
आज आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हूआ, गाहिया, कमासिन सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 6 माह से अधिक आयु के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।
- Advertisement -
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोल्हुआ सरिता उपाध्याय ने बताया कि अन्नप्राशन दिवस का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ और मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि 6 माह से अधिक आयु के बच्चों को अन्नप्राशन कराना आवश्यक है, क्योंकि इससे बच्चों को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ उनकी माताओं को भी पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है कि उनकी माताएं भी स्वस्थ और मजबूत रहें। इस अवसर पर तमाम केदो की जांच प्रभारी सीडीपीओ इंद्रकला मिश्रा ने किया और लोगों को आगे आदेशित कीया जो भी कुपोषित बच्चे हैं उनको पोषण पूर्ववास केंद्र में भर्ती कराए
आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हूआ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता उपाध्याय ने बताया कि अन्नप्राशन दिवस का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ उनकी माताओं को भी पोषण संबंधी जानकारी दी जाती है।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “

