मझवां विधान सभा उपचुनाव की घोषणा ,आदर्श आचार संहिता लागू
18 अक्टूबर से शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
विधान सभा उपचुनाव को लेकर लागू हुई आदर्श आचार संहिता, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में जारी किए आदेश । 13 नवंबर को लगभग चार लाख मतदाता करेंगे मतदान, 23 नवंबर को आएगा फैसला । एक रिपोर्ट
- Advertisement -
397 मझवा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। विधान सभा में लगभग चार लाख मतदाता हैं जिसमें 21105 पुरुष और 188136 महिला मतदाता हैं। 18 थर्ड जेंडर है, 6175 मतदाता 18 से 19 वर्ष के है । उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया को चुनाव से जुड़े बिंदुओं पर बताया कि 18 अक्टूबर से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी नाम दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर होगी और 30 नवंबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।
बताया कि कुल 442 बूथ है जिसमें कुल 17 क्रिटिकल बूथ है –
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
