विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौडियाकला में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव “प्रेरणा-2024” रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ० दया शंकर मिश्रा दयालु ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र की तरह सभी सुविधायें व सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों की जो प्रतिभा है,वह विद्यालय की उपलब्धि है।
पूर्व मंत्री रमा शंकर सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामीण आंचल में स्थापित विद्या संस्कार स्कूल आज शहरों के विद्यालयों से कहीं भी पीछे नहीं है। एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विद्या संस्कार स्कूल में शिक्षा ही नहीं संस्कार भी बच्चों में मिलता है।
- Advertisement -
कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गणेश वंदना, साउथ इंडियन मैशअप, राजस्थानी नृत्य, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नृत्य नाटिका शामिल थे। इसके अलावा, बच्चों ने सूफी गीत ‘कुन फ़ाया कुन’, शिव तांडव का शानदार नृत्य प्रस्तुत किया और अंग्रेजी ड्रामा “मैकबेथ” की प्रस्तुति दी।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

