ग्राम करहर निवासी मिथिलेश चौबे, शिवानंद चौबे का प्रयास लाया रंग केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री को अंडर बाईपास के लिए लिखा पत्र
मीरजापुर के गड़ौली में अंडरपास निर्माण की मांग: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
- Advertisement -
- मीरजापुर के गड़ौली और आस-पास के गांवों के निवासियों को कृषि कार्यों और अन्य गंतव्य स्थलों पर पहुंचने में परेशानी हो रही है।
- ग्रामवासियों ने ‘कटका रेलवे स्टेशन के द्वारिकापुर के पड़ाव मार्ग पर ‘अंडरपास’ का निर्माण कराने की मांग की है।
- स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अंडरपास निर्माण की मांग की।
- ग्रामवासियों ने श्री शिवानंद चौबे और श्री मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में इस मांग को उठाया है।
विस्तृत रिपोर्ट:
मीरजापुर के गड़ौली और आस-पास के गांवों के निवासियों को कृषि कार्यों और अन्य गंतव्य स्थलों पर पहुंचने में परेशानी हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामवासियों ने ‘कटका रेलवे स्टेशन के द्वारिकापुर के पड़ाव मार्ग पर ‘अंडरपास’ का निर्माण कराने की मांग की है।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अंडरपास निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में सुगम व्यवस्था होगी।
ग्रामवासियों ने श्री शिवानंद चौबे और श्री मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में इस मांग को उठाया है। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के निर्माण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “