Arvind Kejriwal : कोर्ट रूम में अरविंद केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत , शुगर लेवल गिरा
- कोर्ट परिसर में चाय-बिस्कुट खाने की इजाजत
Today MZP News :- नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया, लेकिन शुगर लेवल कम हो गया
तब केजरीवाल को कोर्ट की अनुमति के बाद अहलमद रूम में ले जाया गया, और उन्हें चाय-बिस्कुट खाने की ही इजाजत दी गई। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ थीं।
- Advertisement -
बताते चले कि यह तब हुआ जब सीबीआई ने उन्हें एक्साइज पॉलिसी मामले में कोर्ट रूम से औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने केजरीवाल को तब गिरफ्तार किया जब दिल्ली कोर्ट के वेकेशन जज ने सीबीआई को कोर्ट रूम में उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी, ताकि एजेंसी उनकी औपचारिक गिरफ्तारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सके।
कोर्ट ने सीबीआई से उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके पास मौजूद सामग्री को रिकॉर्ड में रखने को भी कहा।
कल कोर्ट द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट के अनुपालन में केजरीवाल को वेकेशन जज अमिताभ रावत की कोर्ट में पेश किया गया।
सुनवाई के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आप नेता दिलीप पांडे कोर्ट रूम में मौजूद रहे।