मिर्जापुर। सपा कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में सोमवार को जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर कोटि-कोट नमन किया गया।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने सभी धर्मों के उत्थान के लिए अपना समस्त जीवन समाज को अर्पण कर दिया। उनकी परिकल्पना एक समुदाय का विकास करने की नहीं बल्कि सभी पिछड़ों को शिक्षित करने की थी। आज हम उनके विचार व उनके आदर्शों के पथ पर चलें तो यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने कहा डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के पिता रामजी मालोजी सकपाल और माता भीमाबाई मुरबादकर थे। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने विषम परिस्थति में भी संघर्ष कर न केवल उच्च शिक्षा ग्रहण की, बल्कि समाज को भी शिक्षित किया। डाॅ0 अम्बेडकर के संविधान की रक्षा के लिये हमे आगे आना पड़ेगा।
- Advertisement -
जयंती व गोष्ठी में पूर्व मंत्री मुन्नी यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, आशीष यादव, आदर्श यादव, डाॅ0 रतन सिंह पटेल, राजेश भारती, झल्लू यादव, सतीश मिश्रा, मेवालाल प्रजापति, इन्दू कुमारी, राजकुमार यादव, सुभाष पटेल, लाल बहादुर यादव, भोलानाथ यादव, जमुना यादव, मुकुन्द यादव, अरशद अली, विकाश केशरी, आदर्श श्रीवास्तव, गणेश केशरी, जग्गू कोल, दीनानाथ प्रजापति, सुभाष पटेल, रवि सोनकर, अशोक यादव आदि मौजूद रहें।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “