सावन के तीसरे सोमवार को बूढ़े नाथ महादेव का किया गया अद्भुत श्रंगार
मीरजापुर नगर के अति प्राचीन बूढ़े नाथ महादेव मंदिर पर सावन के तीसरे सोमवार को बाबा का किया गया अद्भुत श्रंगार उतारी गई आरती बाबा के दर्शन के लिए कपाट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर लगी भक्तों की भारी भीड़ आरती पूजन के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया
मंदिर के महंत डॉ योगानंद गिरी ने बताया भगवान भोलेनाथ के चार पहर के दर्शन के लाभ किस पहाड़ के दर्शन करने से भक्तों को कौन से लाभ प्राप्त होते हैं जानने के लिए देखें यह पूरी खबर
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

