मिर्जापुर गौ वध के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज़, जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनमोल पाल ने आरोपियों की जमानत याचिका की ख़ारिज,
शहर कोतवाली के रामबाग कुरैश नगर में संचलित स्लाटर हाउस में में छापेमारी के दौरान पाया गया था गोमांश, गो कशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की थी छापेमारी, छापेमारी के दौरान गो वध के आरोप में पकड़े गए थे कुल 08 आरोपी, राज्य की ओर से शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आलोक राय ने किया जमानत का कड़ा विरोध
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

