मीरजापुर के बालकृष्ण बने आर्ट ऑफ लिविंग के वालंटियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के ट्रैनर
- बेंगलुरु में बुलाकर श्री श्री रविशंकर जी ने दी उन्हें जिम्मेदारी
मीरजापुर । आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े मिर्जापुर के वरिष्ठ शिक्षक बालकृष्ण को अब संस्था में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है संस्थान के प्रमुख श्री श्री रविशंकर ने बालकृष्ण को बेंगलुरु बुलाकर उन्हें वालंटियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (VTP) का शिक्षक बनाया है अब वह उत्तर प्रदेश में आर्ट ऑफ लिविंग के और शिक्षक बनाएंगे ।
बालकृष्ण को नई जिम्मेदारी मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दी है बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राजन गुप्ता संजय, तपन अधिकारी, विजय सिंह संजीव केशरी, कमलेश केशरवानी, सीमा यादव, अनिल कुमार सिंह कौशल श्रीवास्तव, रुपाली जैन, मूलचंद यादव VTP कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश आनंदेश्वर आदि लोगो
- Advertisement -

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

