रेल यात्रा कर रहे तो हो जाएं सावधान! कही देना ना पड़ जाय जुर्माना
- अब चलती ट्रेन से भी कूड़ा फेंका तो देना पड़ेगा जुर्माना, रेल प्रशासन ने दी सख्त हिदायत
बताते चले कि अब चलती ट्रेन से बाहर कचरा फेंकना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। रेल प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि अगर किसी भी यात्री ने कचरा फेंका तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने पैंट्रीकार संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि अगर उन्होंने बीच रास्ते में कूड़ा फेंका तो जुर्माना लगाया जाएगा।
- Advertisement -
पिछले दिनों अवध असम एक्सप्रेस में एक यात्री ने पैंट्रीकार कार से ट्रैक कूड़ा फूंकने का वीडिया बनाकर वायरल कर दिया था। मामला संज्ञान में आने पर डीआरएम तिनसुकिया के निर्देश पर आईआरसीटीसी ने संबंधित संचालक पर 15 हजार का जुर्माना भी लगाया था।
आने वाले दिनों में दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-मुंबई रूट पर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटे की जानी है। इसके लिए ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित होना चाहिए।
ट्रेनों से फेंकी जाने वाली गंदगी आदि की वजह से मवेशी भोजन की तलाश में ट्रैक पर आते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
एनसीआर के सीनियर पीआरओ डॉ.अमित मालवीय ने बताया कि अधिकांश ट्रेनों में ऑन बोर्ड हॉउसकीपिंग आदि की व्यवस्था की गई है। झांसी स्टेशन पर 97 ट्रेनों की सफाई की जाती है। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल पर भी 32 ट्रेनों से एवं प्रयागराज जं कुल 13 ट्रेनों का गार्बेज कलेक्ट किया जाता है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“