भदोही : 73वीं अन्तर्जनपदीय वाराणसी जोन महिला व पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा किया गया समापन
73वीं अन्तर्जनपदीय वाराणसी जोन पुरूष व महिला फुटबाल प्रतियोगिता-2024 का जनपद भदोही के विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज के खेल मैदान पर दिनांकः12.07.2024 से प्रारम्भ होकर 13.07.2024 को सम्पन्न हुई। आज दिनांक 13.07.2024 को डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया।
उक्त 02 दिवसीय प्रतियोगिता में जोन वाराणसी के कुल 11 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें 09 पुरुष टीम एवं 02 महिला टीम शामिल हैं। पुरुष टीम- जनपद भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़ व बलिया तथा महिला टीम क्रमश: जनपद भदोही व मिर्जापुर प्रतिभाग कर रही है।
- Advertisement -
मैच में टीमों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, भदोही को प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन द्वारा बैज व कैप लगाकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात् महोदया द्वारा टीम प्रबंधकों व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा खेल को खेल की भावना से खेलने और बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफल होने की शुभकामना दी गयी।
वाराणसी जोंन की 73वीं अन्तर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष-2024 का निर्णायक मैच जनपद भदोही व मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें जनपद मिर्जापुर की टीम 4-3 से विजेता व जनपद भदोही उपविजेता घोषित हुई। महिला टीम का निर्णायक मैच भदोही व मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें भदोही महिला टीम 4-0 से विजयी घोषित हुई।
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रतियोगिता में पुरुष टीम में विजेता हुई जनपद मिर्जापुर व उपविजेता रही जनपद भदोही की टीम तथा महिला टीम में विजेता भदोही व उपविजेता मिर्जापुर की टीम को पुरस्कार/शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा खिलाड़ियों को सम्बोधित कर शुभकामना एवं बधाई संदेश दिया गया तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रतिसार निरीक्षक सहित खेल में प्रतिभाग करने वाली टीमों के सदस्यगण तथा पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News