भदोही : राधा स्वामी आश्रम सिंहपुर में विशाल भंडारे में हजारों साधुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
भदोही के राधा स्वामी आश्रम सिंहपुर में आयोजित विशाल भंडारे में हजारों साधुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा स्वामी शंकर शरण की समाधि तिथि पर आयोजित किया गया था।
भंडारे में शामिल हुए साधुओं ने बताया कि वे कई वर्षों से यहां आते हैं और इस भंडारे को “बाबू का भंडारा शिंहपुर” भी कहते हैं। कई प्रदेशों और नेपाल से साधु संत यहां भंडारे के एक-दो दिन पूर्व ही जमा होने लगते हैं।
- Advertisement -
आश्रम की तरफ से साधुओं के लिए रहने, खाने-पीने आदि की सारी व्यवस्था की जाती है। भंडारे के बाद साधुओं को एक कमंडल प्रदान किया जाता है, जिसमें उनके उपयोग के लिए आवश्यक सामग्री और प्रसाद में देसी घी के लड्डू भर कर दिया जाता है। साथ में दक्षिणा के रूप में 101 रुपए भी दिया जाता है।

इस भंडारे में सभी प्रकार के संत शामिल हुए, जिनमें कबीर पंथी, राधास्वामी पंथी, वैष्णव, औघड़, वैष्णव संप्रदाय, शिव संप्रदाय, निरंकारी आदि शामिल होते हैं।

समीर वर्मा की रिपोर्ट