भदोही : सावन के पहले सोमवार पर प्राचीन बाबा हरिहर नाथ मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक
सावन के पहले सोमवार पर हर शिव भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक करना चाहता है सुबह से भारी संख्या मे भक्तो की लम्बी लम्बी लाईने लगी है हर हर महादेव के नारे के साथ की किया जा रहा पूजा अर्चन मंदिरों में जलाभिषेक पर शिवभक्तों की यह कामना पूरी हो इस लिए भदोही जिले के प्राचीन बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर मनोकामना मागी
ज्ञानपुर में स्थित हरिहरनाथ मंदिर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए मंदिर पर भक्त गड जलाभिषेक-दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। स्टील पीतल तांबा के बर्तनों में जल-दूध डालते व माला फूल प्रसाद ही वह सीधे शिवलिंग पर अर्पित हो रहा है
मंदिर व्यस्थापक द्वारा यह सुविधा दिए जाने से भक्तों में भी खुशी है कि वो आसानी से जलाभिषेक कर पा रहे हैं।
- Advertisement -
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News