भदोही : सीतामढ़ी को उकेरने वाले पुरोधा की आज 26 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
भदोही जनपद के कोई रोना कोतवाली क्षेत्र के धार्मिक एवं पौराणिक पर्यटन स्थल श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी को उकेरने वालें पुरोधा की आज 26 वीं पुण्यतिथि को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री स्वामी जितेंद्रानंद तीर्थ जी के सुपुत्र श्री अरुण बख्शी जी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम रखा गया। जिसमें वाराणसी के प्रकांड विद्वानों के द्वारा मन्त्रोच्चारण कर स्वामी जी की पुजा अर्चना एवं महा प्रसाद व विधवा, दिव्यांग जनों को चावल, दाल, सरसों तेल,आदि का वितरण किया गया।
