मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्नैचिंग के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा स्नैचिंग के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 13.11.2024 को वादी पीयूष कुमार जायसवाल पुत्र अमर चन्द जायसवाल निवासी भैयऊ साव का बाडा लालडिग्गी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा वादी के माता जी के साथ मंगल सूत्र की स्नैचिंग होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा मु0अ0सं0-218/2024 धारा 304(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0कटरा को घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त- लालबहादुर बिन्द पुत्र गुलाब बिन्द निवासी लोहदी कलां थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
- Advertisement -

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “