मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब निर्माण व बिक्री गैंग का भंडाफोड़
मीरजापुर पुलिस ने अवैध शराब निर्माण व बिक्री गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अपमिश्रित अंग्रेजी शराब, शीशी, नकली रैपर, ढ़क्कन सहित शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामाग्री बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- Advertisement -
- मोनू सोनी: शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-33 वर्ष
- छोटू जायसवाल: सबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष
- मोहन गुप्ता: लोहदी कला नई बस्ती थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-29 वर्ष
बरामद सामग्री
- अवैध/अपमिश्रित अंग्रेजी शराब: 106 शीशी (प्रत्येक 375 एमएल)
- अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के 15,375 अदद ढक्कन (काग)
- अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के 8,600 अदद बाशर
- काग पर प्रिंट करने वाली मशीन
- एक अदद मोटर साइकिल हीरो एच.एफ. डीलक्स वाहन संख्या- UP 63 S 5546
गिरफ्तारी की जगह व समय
राजा गोपालपुर के पास कबाड़ की दुकान से, दिनांकः 25.12.2024 को समय 03.06 बजे
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष विन्ध्याचल-अमित कुमार मय पुलिस टीम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय पुलिस टीम, आबकारी निरीक्षक राजेश क्षेत्र-प्रथम, मीरजापुर।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” ने बताया कि यह कार्रवाई महाकुम्भ मेला प्रयागराज-2024, क्रिसमस व नव वर्ष 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने और अपराध की रोकथाम के लिए की गई है।
मामला दर्ज
थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-263/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “