मिर्जापुर के निजामुद्दीनपुर में चोरों का बड़ा हमला, घर में घुसकर की लाखों चोरी
- निजामुद्दीनपुर के बस्ती मे ताला तोड़कर अज्ञात चोरों भीषण चोरी की पहली घटना को अंजाम दिया
- घर मे घुसे चोरों ने गृहस्वामी को कमरे मे बंद कर लाखों के छियालीस नग जेवर , दस हजार नकदी व कीमती सामान चुरा ले गये
नरायनपुर (मिर्जापुर) अदलहाट थाना अन्तर्गत ग्राम निजामुद्दीनपुर मे अज्ञात चोरों ने मात्र एक घंटे में बंद कमरे का ताला तोड़कर व उसमें रखे दो आलमारी को चाड़कर तथा दीवान मे रखे सामान, नकदी सहीत लाखों रुपये के सोने वे चांदी के जेवरात चुराकर चलते बने।गृहस्वामी की सूचना पर पीआरबी व नरायनपुर पुलिस रात मे ही मौके पर पहुंच गयीं।सुबह डाग स्क्वायड की टीम व फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुट गयी। चोरो ने चोरी की घटना के बाद सुराग मिटाने के लिए घर मे तौलिया भिगोकर पोछा लगाया फिर भी जांच टीम आलमारी पर पैर के निशान को ढूढ लिया।
ग्राम निजामुद्दीनपुर में खेत से सटे मकान मे जुनैद अहमद पुत्र जमील अहमद पत्नी शबाना परवीन व दो बच्चो के साथ कमरे को अंदर से बंदकर लगभग साढे ग्यारह बजे सो गये। रात साढे बारह बजे बच्चे को पेसाब कराने को उठा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। चचेरे भाई परवेज को फोन कर बुलाकर दरवाजा खोलवाया तो चोरी की घटना की जानकारी हुई।उसने बताया कि मेरे कमरे के सामने के छोटे भाई आसीफ जमाल के कमरे का ताला टूटा हुआ देख कर हैरान हो गया। चोरो ने घर के अन्य कमरों का ताला नही तोड़ा।
- Advertisement -
ज्ञात हो पिछले कुछ दिनो से घर के अन्य सदस्यो में माता पिता छोटा भाई बाहर कही गये थे तथा छोटा भाई आसीफ अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था।
घर मे किसी और सदस्य के नही रहने पर चोर बाहरी दीवाल के सहारे छत पर जाकर सीढ़ी के रास्ते घर मे घुस गये।चोरों ने जुनैद के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। छोटे भाई आसीफ के कमरे का ताला तोड़ने के बाद कमरे मे रखे लोहे व लकड़ी के आलमारी को चाड़कर तोड़ दिया जिसमे रखे 26 नग सोने जेवर के ,20 नग चांदी के जेवर,दस हजार नकद रुपया ,कीमती कपड़े तथा दीवान मे रखे हजारों रुपये के बर्तन,सामान ,कपड़े व बैग लेकर चलते बने।चोरों ने घर से कुछ दूरी पर छोटी माइनर के पास बैग व जेवरों के बाक्स छोड़ दिये थे।
गृहस्वामी ने रात मे ही पीआरबी व इन्सपेक्टर थाना अदलहाट को घटना से अवगत करा दिया ।
मौके पर पहुंची नरायनपुर पुलिस व जांच टीम जांच पड़तालमे जुट गयी।
आश्चर्य की बात यह है कि चोरों ने चोरी के बाद आलमारी मे रखा तौलिया निकालकर भीगोकर पूरे घर से पैर के निशान मिटाने का प्रयास किया है। चोरों ने जगह- जगह ईट व पत्थर के टूकड़े जुटा रखे थे।
पड़ोसी नसीम खांन ने बताया कि चोर निजामुद्दीनपुर के इस बस्ती मे ताला तोडकर चोरी की पहली बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो गये।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “