BIG NEWS : मीरजापुर विंधानसभा उप चुनाव, बसपा ने खेल दिया बड़ा दांव
दीपू तिवारी को बनाया मझवा विधानसभा से प्रत्याशी ?
मीरजापुर : बसपा ने मझवा विधान सभा उप चुनाव में दीपू तिवारी को उम्मीदवार बनाया है ? ऐसी चर्चा सोसल मीडिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की एक फोटो के बाद जनपद में तेजी से चल रही है ।
- Advertisement -
मामले में दीपू तिवारी से टेलीफोन पर वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बहन जी का आशीर्वाद मुझे मिल चुका है और मेरा टिकट मझवा विधानसभा से फाइनल है ।
मैं जल्द ही मिर्जापुर आ रहा हू। इसी बीच है संभावना व्यक्त की जा रही है की मझवा में विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ब्राह्मण मतदाताओं को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा दांव चल दिया है
ओम शंकर गिरी(पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

