अयोध्या गैंगरेप मामले को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर
पीड़िता की मां ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात सपा नेता मोईद खान पर कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा कल विधानसभा में कानून व्यवस्था पर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को दिखाया था आईना
- अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला सपा सांसद का है करीबी: सीएम योगी
- सपा ने अब तक इस पर नहीं की कोई कड़ी कार्रवाई : सीएम योगी
- सीएम योगी ने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए बताया था खतरा
- गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अवधेश पासी का करीबी
अयोध्या में सपा नेता द्वारा गैंगरेप के बाद वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद पुख्ता हुई बात
- Advertisement -
पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को किया था अरेस्ट सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया, फिर बनाया वीडियो
दोनों आरोपी ढाई माह तक मासूम का करते रहे गैंगरेप, गर्भवती होने पर मामला आया सामने सपा नेता की घिनौनी करतूत पर अयोध्या के सांसद बोलने से कतराते रहे
- अयोध्या व हरदोई मामले में सपा के नेता आरोपी,यह समाज के कोढ़ हैं: सीएम योगी
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“