हेमंत सोरेन को राहत: झारखंड हाईकोर्ट ने भूमि घोटाला मामले में जमानत दी
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी मिली राहत । अंचल जमीन घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने उनको जमानत दे दी है।
इस मामले में सुनवाई 13 जून को ही पूरी हो गई थी जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले को जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की पीठ देख रही थी।
- Advertisement -
बताते चले कि सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जनवरी में एक कथित भूमि घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया था। जांच आधिकारिक रिकॉर्ड की जालसाजी के माध्यम से
बड़ी मात्रा में आय के कथित सृजन से संबंधित है, जिसमें फर्जी विक्रेता और खरीदार शामिल हैं, जो करोड़ों रुपये की जमीन के बड़े हिस्से को हासिल करते हैं।