लालगंज में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार की मौत, परिजनों में कोहराम
लालगंज-दीप नगर मार्ग पर3 खजूरी गांव के सामने एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय बाइक सवार अमित सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अमित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पतार कला गांव निवासी अमित सिंह देर रात बाइक से खजूरी गांव के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने उन्हें सीएचसी लालगंज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -
घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक के घर में शनिवार को तेरहवीं का भोज था। कुछ लोग कह रहे हैं कि अमित किसी को छोड़ने या लाने गए थे, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रविवार की भोर में सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“