मिर्जापुर कछवां। ग्राम पंचायत व्यासपुर मे बिंदो कुमार ने 240 मतों से जीत दर्ज कर बने प्रधान ।
- 240 वोटों से हराकर ग्राम प्रधान बने बिन्दो कुमार
- व्यासपुर के ग्रामीणों को मिला नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
कछवां। विकास खंड मझवां के ग्राम पंचायत व्यासपुर में रिक्त प्रधान पद के लिए हुये उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें बिन्दो कुमार अपने प्रतिद्वंदी दिलीप कुमार को 240 मतों से हराकर ग्राम प्रधान चुने गये।
ग्राम प्रधान के लिए हुए उपचुनाव में कुल 1634 मतदाताओं में 1199 मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे। जिसमें बिन्दो कुमार 708 मत पाकर 240 मतों से विजेता घोषित किए गये। वही 468 मत पाकर दिलीप कुमार उपविजेता रहे।
- Advertisement -
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरु हुआ और दस बजे तक परिणाम पाकर समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। परिणाम के बाद रिटर्निंग ऑफिसर सुविज्ञ सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र सौंपा।
इस दौरान माल्यार्पण करने को लेकर समर्थक घंटों इंतजार करते रहे। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बिन्दो कुमार ने जीत हासिल करने के बाद बताया कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
ग्राम के विकास के लिए एवं ग्रामीणों ने जो आशीर्वाद दिया उसका निर्वहन करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। वही थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने पूरे फोर्स के साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को उनके निवास स्थान तक सकुशल पहुंचाया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्र पंचायत प्रमुख दिलीप सिंह, एडियो पंचायत अनूप दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश सिंह उर्फ लाखन सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “