गर्मी से राहत पाने के लिए जल क्रीड़ा ने तल्लीन चिड़िया
- आज सुबह लालडिग्गी पार्क में टहलते वक्त किया कैमरे में कैद
मीरजापुर। बारिश न होने के चलते इन दोनों जनता के निवासी भीषण उमस भरी गर्मी झेलने को विवश हैं आदमी तो किसी तरह कूलर पंखा और एक में बैठकर अपनी गर्मी से राहत पाए जाते हैं
परंतु प्रकृति द्वारा जनीत पशु , पक्षी इस वक्त भीषण गर्मी से ज्यादा परेशान है ।आज सुबह इसी भीषण गर्मी से परेशान एक चिड़िया पार्क के किनारे बह रहे पानी में जल कीड़ा करते नजर आई तो मैं अपने आप को रोक न सका और उसके इस मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया आप भी इस मनोरम दृश्य को देखें की कैसे एक चिड़िया गर्मी से राहत पाने के लिए जल में क्रीड़ा करती नजर आ रही है
- Advertisement -
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“