अपना दल एस जिले में कर्पूरी ठाकूर की जयंती व सोनभद्र में तिलक मांझी सहादत दिवस मनाने जायेगें
नरायनपुर (मिर्जापुर)अपना दल एस विधान सभा चुनार की मासिक बैठक शुक्रवार को टेडुआ स्थित सिंचाई डाक बंगला में आहूत की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस डा.अनिल सिंह पटेल ने सम्बोधित किया।उन्होंने संगठन की मजबूती बनाये रखने का आह्वान किया।कहा कि पार्टी के द्वारा सभी समाज के लोगों व महापुरुषों को सम्मान करना हमारी परम्परा है।उन्होने कर्पूरी ठाकूर की जयंती 24जनवरी को जिला मुख्यालय पर मनाने व तिलक मांझी सहादत दिवस 13 जनवरी के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मे सोनभद्र चलने का आह्वान किया।
- अध्यक्षता वरुण पटेल व संचालन सूर्य प्रकाश सिंह ने किया।
इस दौरान डा.आरके पटेल,धनंजय सिंह,गौरव पटेल,शेरु पटेल,सतीष पटेल,डा.राजेश पटेल,आलोक पटेल,कमलेश सिंह,मुन्नी लाल,आदि तमाम लोग उपस्थित रहें
- Advertisement -
