समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले जी की मनी जयंती
- O सपा जिला पार्टी कार्यालय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संगोष्ठी का आयोजन हुआ
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर महात्मा ज्योतिराव फुले जी की जयंती मनाई गई चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया और संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले की एक दूरदर्शी समाज सुधारक विचारक और कार्यकर्ता थे जिन्होंने 19वीं सदी के भारत में जातिगत भेदभाव को चुनौती देने और महिलाओं की शिक्षा की वकालत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । उन्होंने अपना जीवन हाशिए पर पड़े हुए समुदायों के उत्थान और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया।
- Advertisement -
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने राजनीतिक जीवन में किसानों नौजवानों महिलाओं आदिवासियों एवं हर तपके के पिछड़े लोगों की लड़ाई सदन तक लड़ने का काम कर रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।
गोष्ठी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल प्रधान जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल रमेश सिंह यादव महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर नगर अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह जितेंद्र उमर अफरोज खान पंचदेव सिंह खरवार केदार यादव तौफीक अली राधेश्याम अर्जुन कामरान खान श्रीराम बियार सत्यम पांडे अर्जुन सिंह मोजनवाल सुजीत मोदनवाल सुशील राय मदन मोहन मिश्रा पीयूष यादव जिज्ञासु विमलेश सिंह पटेल के साथ दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma