विंध्याचल में भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने भंडारे में प्रसाद का किया वितरण
मीरजापुर।चैत्र नवरात्रि पर विंध्यधाम पहुंचने वाले और त्रिकोण दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने प्रसाद में उपमा व साम्भर का वितरण किया।बता दे विंध्याचल रोडवेज प्रांगण में प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा द्वारा निःशुल्क भंडारा का आयोजन किया गया है,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता ने श्रद्धालुओं को प्रसाद में उपमा व साम्भर का वितरण किया।इस अवसर पर प्रीतम केसरवानी,शिवांशु सिंह,आशीष साहनी,संदीप निषाद,सुबेंद्र निषाद,करण निषाद,प्रमोद निषाद,आदर्श निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
- Advertisement -
Editing By Manoj Sharma