मिर्ज़ापुर : कावड़ मार्ग पर साफ सफाई और व्यवस्थाओं के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
- 22 जुलाई से हो रही है कावड़ यात्रा प्रारंभ उससे पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की अपील की
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को एक ज्ञापन सोपा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि सावन पर्व पर आरंभ होने वाली कावड़ यात्रा सुगमता पूर्वक संपन्न हो जाए इसके लिए यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाय ।
जिलाधिकारी का ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सावन माह में नगर के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु कावड़ लेकर शिव द्वारा घोरावल पैदल ही जाते हैं इन मार्गो को दुरुस्त करने के साथ ही इस पर शनिवार और रविवार छूने का छिड़काव कराया जाए ताकि लोगों को मक्खियों से बचा जा सके इन तीन मार्गों पर उन्होंने व्यवस्थाएं करने के लिए लिखा है 1.मां विंध्यवासिनी धाम से मिर्जापुर तक
- Advertisement -
2.बरीया घाट से गिरधर चौराहा बाया महुआरिया मार्ग, पांडेपुर चौराहा बरकछा होते हुए मड़िहान से घोरावल शिव द्वार तक
3.सुंदरघाट से घंटाघर तेलियागंज से लेकर चौक से अनगढ़ मार्ग शुक्ला होते हुए स्टेशन बडौदा कछार होते हुए बरकछा मार्ग से घोरावल तक
इस दौरान उनके साथ अनुकांत चुनाहे, भूपेंद्र सिंह,विजय शंकर ,अलंकार जायसवाल, आकाश सिंह पटेल, अविनाश उपाध्यक्ष, अमित चंदेल, प्रकाश दुबे आदि रहे शामिल
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“