भाजपा डॉक्टर अंबेडकर को देव सामान के रूप में पूजती है , दयालु मिश्रा
मिर्जापुर पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दो दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को देव सामान के रूप में पूजती है, उनके नाम पर राजनीति करने वाले लोग लोगों ने आज तक उनके लिए कुछ नहीं किया है उनके जन्म से जुड़े पांच स्थान स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में किसने विकसित किया , मिर्जापुर एक विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु….
- Advertisement -
मिर्जापुर जनपद के अदलहाट स्थित विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि जब से यह विद्यालय स्थापित हुआ है तब से लेकर आज तक इसने हर क्षेत्र में प्रगति की है और आज भी यहां बच्चों ने जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वह भी उनकी प्रतिभा को दर्शाता है ग्रामीण अंचल में इस स्थापित यह विद्यालय लोगों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है
वहीं गृह मंत्री के बयान पर सड़क से लेकर संसद तक हो रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि यह लोग जो सरकार का विरोध कर रहे हैं वह कोई न कोई बहाना ढूंढते रहते हैं भीमराव अंबेडकर के लिए प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आज तक उनके लिए कुछ नहीं किया है उनके जन्म से जुड़े पांच स्थलों को पंचकर्म के रूप में किसने विकसित किया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को देवता के रूप में पूजता है आज उनके द्वारा बनाए गए संविधान से ही देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश की एकता तथा अखंडता बनी हुई है

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“